The India Daily
theindiadaily1@outlook.com
New Income Tax Bill 2025 (110 views)
13 Feb 2025 13:33
[size= 11px]आयकर विधेयक 2025:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में नया आयकर विधेयक 2025 पेश करेंगी। संसद से पारित होने के बाद यह विधेयक मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा। सूत्रों के मुताबिक, यह नया आयकर अधिनियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। इस नए विधेयक का मुख्य उद्देश्य मौजूदा आयकर कानून को सरल बनाना, पुराने प्रावधानों को हटाना और कर नियमों को सरल और स्पष्ट करना है।[/size]
182.69.178.239
The India Daily
Guest
theindiadaily1@outlook.com